रायसेन में हेयर कटिंग की दुकान पर काम करने वाले के बेटे ने जीता स्वर्ण पदक . छत्तीसगढ़ में 5 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित हुई 65वें राष्ट्रीय सालेय कीड़ा थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता 40 बजनी में साँची के एक गरीब परिवार के निखिल सेन ने मध्यप्रदेश के लिए स्वर्ण पदक जीता. प्रतियोगिता में 15 स्टेट्स के प्रतिभागी ने भाग लिया था. निखिल की पहली फाइट विद्या भारती सेकंड फाइट आसाम से हुई और फाइनल फाइट दिल्ली से हुई थी . वही निखिल का कहना है कि हमारे स्कूल में खेलने के कम संसाधन हैं . और जो वर्तमान में है वह भी टूट फूट गए हैं. व्यवस्थाएं कम है.स्पोर्ट की सामग्री उपलब्ध होना चाहिए. जिससे और बच्चे भी आगे बढ़ सकें. रायसेन से अजय गोहील कि रिपोर्ट