अभी तक केंद्र सरकार जवाहरलाल यूनिवर्सिटी में चल रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर लगाम नहीं कस सकी है. अब देशभर की यूनिवर्सिटीज के मुखिया यानि कि कुलपति भी मोदी सरकार का तनाव बढ़ा रहे हैं. एक पत्र के जरिए. दरअसल देशभर की दो सौ से ज्यादा यूनिवर्सिटी के कुलपतियों और शिक्षाविदों ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र लिखा है. ये पत्र लिखकर उच्च शिक्षण संस्थानों को अराजक माहौल से मुक्ति दिलाने की बात की है. कुलपतियों के मुताबिक कैंपस में लेफ्ट प्रायोजित हिंसा हो रही है. वामपंथियों पर आरोप लगाते हुए पत्र में लिखा गया है कि वामपंथी कार्यकर्ता कैंपस को हिंसा की आड़ में झोंकने की कोशिश कर रहे हैं.