मैं ग्वालियर के महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया का चमचा हूं और रहूंगा. इस एक वाक्य में कितना कॉन्फिडेंस नजर आता है. बात अच्छी है या बुरी ये बाद की बात है. फिलहाल तो इसके मायने समझने बेहद जरूरी हैं. ये बात कही है मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने. जो अशोक नगर पहुंच थे. वहां एक चर्चा के दौरान बहुत ही फक्र के साथ ये बात कही. सिसोदिया ने ये तो कह दिया कि वो खुद को सिंधिया का चमचा बन कर सौभाग्यशाली मानते हैं. पर ये भूल गए कि फिलहाल वो कमलनाथ कैबिनेट में जिम्मेदार पद पर हैं. और इस तरह महाराज की भक्ति दिखा कर वो फिर से ये इशारा कर रहे हैं कि कांग्रेस में फूट और बगावत अब भी जारी है.