दमोह में तिल गणेश मेले का आयोजन आज भी लगातार जारी है. इस वर्ष भी तिल गणेश पर गजानन टेकरी पर भव्य मेले का आयोजन हुआ जिसमें हजारों सख्या में लोगों शामिल हो ने पहुंचे . भगवान गणेश को तिल व गुड से बने लड्डुओं का भोग लगाया साथ ही मेले का लुफ्त लिया. तिल गणेश पर्व पर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही जिससे व्यवस्थाएं बनी रही . दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट