इंदौर से बीजेपी के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पिछले कुछ दिनों से काफी एक्टिव हैं. एक के बाद एक कमलनाथ सरकार के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं. अब कांग्रेस के सबसे चालाक और तेज तर्रार नेता ने कैलाश विजयवर्गीय की बोलती बंद करने का बीड़ा उठा लिया है. ये नेता कोई और नहीं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हैं. जिन्होंने एक चुटकी में ही कैलाश विजयवर्गीय के तीखे तेवरों पर पूर्णविराम लगा दिया है. दिग्विजय सिंह एक कार्यक्रम के सिलसिले में इंदौर पहुंचे. और विजयवर्गीय को देखते ही उनके गले लग गए. अब विजयवर्गीय करते भी तो क्या गिले शिकवे आरोप प्रत्यारोप की गुंजाइश ही नहीं बची थी. वो भी दिल खोलकर हंसते हुए दिग्गी से मिले और बस ऐसा लगा जैसे धीरे से कह रहे हों कि पिछले दिनों के लिए सॉरी. या हो सकता है नहीं भी कहा हो लेकिन दिग्गी के सामने खामोश रहना ही क्या कम है.