शिक्षा के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार पाने वाले शिक्षक को निलबित कर दीया गया है . वीर सावरकर को लेकर सेवादल में बांटी गई किताब पर अभी बीजेपी और कांग्रेस के बीच चल रही जंग के शांत नहीं हुई थी कि इसी बीच रतलाम के एक सरकारी स्कूल में सावरकर की फोटो छपी कॉपियां बांटी गई मामला सामने आते ही प्रिंसीपल को निलंबित कर दिया गया . इसी प्राचार्य को स्कूल में नवाचार के लिए 2011 में राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है. आप को बता दे की ये मामला 4 नवंबर 2019 पर अब जाकर इस मामले अब कार्रवाई हो रही है . रतलाम से सुशील खरे की रिपोर्ट