नसरुल्लागंज थाने में पदस्थ एक आरक्षक को अवैध रेत के डम्फरो को पकड़ना मंहगा पड़ गया. दरअसल नसरुल्लागंज पुलिस थाने में पदस्थ हेडकाँस्टबल अमरचन्द शर्मा थाने के एएसआई नंदराम अहिरवार के आदेश पर पुलिस की जीप को लेकर सीहोर रोड बिजला पहुंचे और अवैध डम्फर को रोककर उसे थाने ले जाने के लिए उन्होंने जब टीआई को फोन लगाया तो टीआई ने उस पर गंभीर आरोप लगाकर उसे तत्काल वापस आने के निर्देश दिए. हेडकांस्टेबल अमरचन्द शर्मा को अवैध डम्फर पकड़ना बड़ा मंहगा पड़गया और उसे निलम्बित कर दिया गया. हालाँकि वरिष्ठ अधिकारी इस मामले पर पल्ला डालते दिखे उन्होंने निलंबित प्रधान आरक्षक को ही दोषी बताया .लेकिन एक बार फिर पुलिस को सवालों के घेरे में जरुर डाल दिया हैं .बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट