छत्तीसगढ़ में विधानसभा का विशेष सत्र सिर्फ इसलिए रोक दिया गया क्योंकि सदन में एक आईपैड मौजूद था. यूं तो सदन में हर विधायक अपने फोन या इस तरह के डिवाइस लेकर ही जाता है. पर इस एक आईपैड की मौजूदगी ने विधायकों को परेशान कर दिया. खासतौर से विपक्षी दल को. जिन्हें ये आईपैड बिलकुल पसंद नहीं आया. दरअसल ये आईपैड सीएम भूपेश बघेल की सीट पर लगाया गया था. जिसका मकसद था सदन की पूरी कार्रवाई को देखते रहना. पेपरलेस वर्किंग के लिए इस डिवाईस का इस्तेमाल हो रहा था. लेकिन विपक्ष ने इसे सदन और सीएम की सुरक्षा से जोड़कर अलग मुद्दा बना दिया. हालांकि सीएम ने ये यकीन दिलाने की कोशिश भी की कि सचिवालय ने जानकारी दी है कि इसे सभी सदस्यों की सीट पर लगाया जाएगा. लेकिन विपक्ष अपनी जिद पर अड़ा रहा. आईपैड के हटने के बाद ही सदन की कार्रवाई शुरू हो सकी