प्राचार्य की खातिर सड़क पर उतरे बच्चे

शिक्षा के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार पाने वाले शिक्षक को निलबित कर दीया गया है . जिसके बाद स्कूल के बच्चों ने मोर्चा खोलते हुए रतलाम नागदा रोड पर धरने पर बैठ गए छोटे छोटे विद्यार्थी प्राचार्य का निलंबन समाप्त करने के नारे लगाने लगे . दरसल मामला ये है एक सरकारी स्कूल में सावरकर की फोटो छपी कॉपियां बांटी गई . जिस की वजह से प्राचार्य को निलबित कर दीया गया था . इस फैसले के खिलाफ बच्चों ने सड़क पर आकर प्रदर्शन किया . मोके पर तहसीलदार ने पहुँच कर विद्यार्थियों को समझाया तब जा कर बच्चे धरने से उठे . धरने की वजह से सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी . रतलाम से सुशील खरे की रिपोर्ट

(Visited 45 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT