कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश में सक्रिय क्या हुए उनके समर्थकों में जैसे नई जान आ गई है. ये बात अलग है कि अपनी इस ऊर्जा का इस्तेमाल वो अपनी ही सरकार के खिलाफ करने पर अमादा है. ताजा मामला सिंधिया समर्थित विधायक मुन्नालाल का है. मुन्नालाल ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक हैं. मुन्नालाल ने एक चिट्ठी लिख कर सीएम कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस चिट्ठी के मार्फत मुन्नालाल विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही का बहिष्कार करने की धमकी दी है. मुन्नालाल ने अपने पत्र के जरिए कुछ मांगे रखी हैं. और लिखा है कि जनता ने मुझे विधायक चुना है तो उनका ध्यान रखना मेरा फर्ज है. अब देखना ये है कि विधायक की इस हरकत पर सीएम साहब नाराज होते हैं या फिर उसकी मांगे पूरी करते हैं.