अपराध जगत का कुख्यात अपराधी भाजपा नेता संजय यादव गिरफ्तार 10 महीनो से चल रहा था फरार संजय यादव पर आमस एक्ट लूट सहित 47 प्रकरण थे दर्ज 10 हजार ईनाम था धोषित पुलिस महीनो से कर रही थी तलाश मुखबिर की सूचना पर पुलिस में किया संजय यादव को गिरफ्तार . संजय यादव जुलवानिया से राजपुर की ओर आते समय किया गिफ्तार साथ ही गाड़ी में सवार राम स्वसरूप चौधरी को भी किया गिरफ्तार . फिलहाल मामले में पुलिस ने संजय यादव को गिफ्तार कर.न्यायालय में पेश किया गया . बड़वानी से योगेश चोयल कि रिपोर्ट