राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल पर हुए हमले पर राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बड़ी बात कही है. जिसके बाद राजस्थान पुलिस के पास सिवाय शर्मिंदा होने या बगले झांकने के अलावा कुछ नहीं बचा है. सचिन पायलट ने राजनीतिक द्वंद को ताक पर रख कर बेनीवाल पर हुए हमले की निंदा की है. कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि पर ऐसा हमला होना बेहद गलत है. ये पुलिस की जिम्मेदारी है कि ऐसी घटनाओं को न होने दे और राजनेताओं के भरपूर सुरक्षा मुहैया करवाए.