राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट प्रदेश में अपनी ही सरकार को घेरने के कोई मौका नहीं छोड़ते. एक बार फिर उनके निशाने पर गहलोत सरकार है. पर इस बार पायलट ने जो बात कही है वो सौ टका सही भी है. सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए पायलट ने कहा कि प्रदेश की सात करोड़ जनता ने किसी एक व्यक्ति को नहीं चुना बल्कि कांग्रेस पार्टी चुनी है. इसलिए किसी एक व्यक्ति का काम भी नहीं रुकना चाहिए. हमने कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ता देने की बात की है. जिसे सरकार को जल्द से जल्द पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए. उम्मीद है कि पायलट की इस बात के बाद गहलोत सरकार काम में तेजी लाएगी.