इटली की सड़कों पर लगा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ये तस्वीर चर्चा का विषय है. आखिर क्यों चेहरा खून से लथपथ है. और आंखों में दर्द का भाव नजर आ रहा है. इस सवाल का जवाब है कलाकार अलेक्सांड्रो पलोंबो. जिन्होंने इस तरह की तस्वीरें बनाई हैं. न सिर्फ सोनिया गांधी बल्कि मिशेल ओबामा, हिलेरी क्लिंटन जैसी नामी महिलाओं को ईसी अंदाज में दिखाया गया है. इन तस्वीरों के जरिए वायलेंस एगेंस्ट वूमेन के गंभीर विषय पर निशाना साधा गया है. स सीरीज में सोनिया गांधी, मिशेल ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के अलावा, जमर्नी की चांसलर अंजेली मर्केल, म्यांमार की आंग सान सू की, अमेरिकी कांग्रेसी अलेक्सैंड्रिया ओकासियो कोर्टेज और हॉलीवुड अभिनेत्री क्रिस्टन स्टीवर्ट जैसी हस्तियां शामिल हैं.
बकौल पलोंबो, महिलाओं से हिंसा एक वैश्विक समस्या है. मिलान की दीवारों पर लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ प्रचार के लिए अलेक्सांड्रो ने इन पोस्टर्स को लगाया है.