बहरूपिया किन्नर बन कर रहा था ये काम

प्रदेश में औरत बनकर नाबालिग लड़कियों के अपहरण की बहुत सी घटनाऐं सामने आ रही हैं… अब शिवराज के गृह जिले में भी ऐसी ही घटनाऐं सामने आ रही हैं… बुधनी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक बहरूपिये ने नकली किन्नर बनकर एक नाबालिग का अपहरण कर लिया… पुलिस एस मामले में खाक छान रही थी तभी पुलिस ने काफी मेहनत कर उस किन्नर को होशंगाबाद में ढूंढ निकाला.. और पूछताछ शुरू कर दी… बाद में पता चला कि वह किन्नर भी नहीं है बल्कि कोई बहरूपिया है तो किन्नर बनकर घूम रहा ​था… बाद में पता चला कि ​उस नकली किन्नर ने बच्ची को नरसिं​हगढ़ के जंगल में छोड़ दिया था जहां से उसकी निशानदेही पर बच्ची को मां के सुपुर्द कर दिया…अब नकली किन्नर पर पुलिस कार्रवाई कर रही है… न्यूजलाइवएमपी के लिए बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट

(Visited 33 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT