पथरिया से बसपा फायरब्रांड विधायक रामबाई सिंह का एक और नया अंदाज देखने को मिला है… रामबाई चकेरी मेले में शामिल होने पँहुची थी… जहां लगे झूलों, मैकडॉनल्ड्स और जम्पिंग झूलों को देखकर वह खुद को रोक नहीं पाई… और एक के बाद एक झूलों का आनंद लेकर मेले का जमकर लुत्फ उठाया…. दरअसल पथरिया विधानसभा में बीते कई वर्षो से चकेरी मेले का आयोजन होता आ रहा था…. लेकिन इस बार विधायक रामबाई सिंह ने इसे और अधिक ख़ास बनाने के लिये खुद मोर्चा संभाला…. और नियमित मेले में शामिल होकर विविध आयोजनों में भाग लिया… आज रामबाई सिंह सहज ही एक आम महिला की तरह मेले का लुत्फ उठाती नजर आईं…. न्यूजलाइवएूपी के लिए दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट