बिलासपुर में पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में चौथा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया . इस दीक्षांत समारोह में राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. समारोह में कुल 27 छात्रों को 45 गोल्ड मेडल से नवाजा गया. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नरवा गुरुवा गुरुवा बाड़ी योजना के जरिए पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान दे रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का 44 फ़ीसदी इलाका पर्यावरण संपन्न है . वही राज्यपाल व सीएम ने होनहार छात्र-छात्राओं को आगामी भविष्य की शुभकामनाएं भी दी . बिलासपुर से दिलीप अग्रवाल कि रिपोर्ट
एम्बियन्स बाईट भुपेश बघेल मुख्यमंत्री
अनसुइया उइके राज्यपाल