भाई के मुगलों वाले बयान पर Asduddin owaisi को कहनी पड़ी ये बात

असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरउद्दीन ओवैसी के बीच लगता है सब कुछ ठीक नहीं है. छोटे ओवैसी ने हाल ही में कहा था कि लाल किला, कुतूब मिनार, चार मिनार ये सब इस देश को मुगलों ने दिया है जो उनके आबा बाबा हैं. ओवैसी की इस बात ने बहुत तूल पकड़ा. मामला इतना बड़ा कि सफाई में बड़े भाई असदुद्दीन ओवैसी को माफी तक मांगनी पड़ी. न हो यकीन तो एक निजी चैनल का वो इंटरव्यू सुन लीजिए जिसमें ओवैसी साफ कह रहे हैं कि मेरे भाई ने जो भी कहा उसके लिए मुझे माफ कर दीजिए. हालांकि माफी मांगने के बाद ओवैसी ने छोटा सा तंज भी किया और कहा कि मेरे भाई को कहना चाहिए था कि ये सब साल 2014 के बाद बना है. अब इशारा किस तरफ था. ये तो समझा जा सकता है. क्या ओवैसी को वाकई माफी मांगनी चाहिए या नहीं. कमेंट बॉक्स में कमेंट कर आपकी राय जरूर बताएं.

(Visited 149 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT