गणतंत्र दिवस के तीसरे दिन यानि 29 जनवरी को होती है बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी. पूरे अनुशासन के साथ देश की सेनाएं म्यूजिकल बैंड के साथ इस सेरेमनी को अंजाम देती है. ये सेरेमनी दरअसल गणतंत्र दिवस के खत्म होने पर होती हैं. जिसमें थल, जल और वायु सेना बैंड की पारंपरिक धुन पर मार्च करती हैं. ये सेरेमनी हर साल रायसीना हिल्स यानि कि राष्ट्रपति भवन में होती है. गणतंत्र दिवस के उत्साह के साथ शुरू होना वाला ये उत्सव बीटिंग रिट्रीट पर सारे जहां से अच्छा की धुन पर खत्म हो जाता है. 1950 से अब तक सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है जब ये सेरेमनी नहीं हो सकी. पहली बार तब जब 26 जनवरी 2001 को गुजरात में भूकंप आया था. और दूसरी बार 27 जनवरी 2009 को जब देश के आठवें राष्ट्रपति वेंकटरमन का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.