दिल्ली में जामिया के स्टूडेंट्स के सीएए विरोध मार्च के दौरान एक बड़ा हादसा होते—होते रह गया… जब मार्च के दौरान एक युवक हाथ में देसी कट्टा लेकर मार्च के सामने आ गया और फायर कर दिया… गोली चलने से एक युवक जख्मी हो गया… हालांकि हमलावर को पुलिस ने धर दबोचा… लेकिन इस बड़े आयोजन में ऐसा हमला पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रही है… हमलावार का नाम गोपाल है… और वह खुद को रामभक्त भी बताता है…. घटना के दौरान कुछ ही दूर पर भारी पुलिस बल तैनात थी… देखना होगा कि एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बाकी बचे हैं और शाहीन बाग और जामिया के प्रदर्शन के बाद दिल्ली पुलिस चुनाव को कैसे संभाल पाती है…..