शाहीन बाग पर तकरीबन 49 दिनों से चल रहा धरना कब खत्म हो गया. इस एक सवाल ने शाहीन बाग की टुकड़े टुकड़े गैंग की ताकत को भी टुकड़े टुकड़े कर दिया है. अब शाहीनबाग के प्रदर्शनकारी ही दो धड़ों में बंट गए हैं. जिसमें से एक गुट ने बीती रात कोशिश की. ये ऐलान करने की कि अब धरना खत्म हो रहा है. लेकिन ऐलान हो पाता उससे पहले ही दूसरे गुट ने हंगामा शुरू कर दिया. और तब तक शोर मचाते रहे जब तक मीडिया वहां से चला नहीं गया. इससे साफ है कि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी ही दो धड़ों में बंट गए हैं. जिनमें से एक अब घर वापसी चाहता है लेकिन एक धड़ा अब भी धरने पर अड़ा रहने के लिए तैयार है. जिस पर जम कर सियासत भी हो रही है. अब तक इस धरने से बीजेपी को नुकसान होने की गुंजाइश मानी जा रही थी लेकिन अब सीएम केजरीवाल ने इसे बीजेपी प्रायोजित धरना ही करार दे दिया है. और दावा किया है कि चुनाव होते ही धरना खत्म हो जाएगा.