सनावद नर्मदा जयंती के अवसर पर तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की भक्ति और आस्था उमड़ पड़ी. यहां हेलीकॉप्टर से नर्मदा जी पर पुष्प वर्षा कर इसे यादगार बनाया . दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा की चुनरी यात्रा निकाली गई. जिसमें माता को सुहाग सामग्री भेंट कर आशीर्वाद लिया. तीर्थ नगरी के सभी प्रमुख घाट एवं आश्रमों में नर्मदा जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. आयोजन में विदेशी सैलानियों ने भी हिस्सा लेकर मां नर्मदा के प्रति अपनी भक्ति जाहिर की. साथ ही आतिशबाजी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी. मां नर्मदा युवा मंच ने नागरिकों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी. सनावद से विवेक विद्यार्थी कि रिपोर्ट