कोरोना वायरस से कैसे बचें एक्सपर्ट से समझें

इन दिनों कोरोना वायरस का हर तरफ बोलबाला है और हर कोई दुआ कर रहा है कि भगवान इस वायरस से सभी को बचाए. रतलाम के मेडिकल कालेज में कोरोना वायरस के संबंध में विभागीय चिकित्‍सकों के उन्‍मुखीकरण के संबंध में कार्यशाला संपन्‍न की गई.
बाइट डा. सवर्णलता लिखार
चिकित्‍सकों द्वारा बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे है . इसके संक्रमण का खतरा है इस वायरस से बचाव के लिए विभागीय अमले को भी सतर्कता बरतने को कहा गया है
बाइट – 02 – डा. शशि गांधी
कार्यशाला में माईक्रोबायोलाजी विभाग की डा. शशि गांधी ने वायरस की संरचना आदि के बारे में विस्‍तार से जानकारी देते हुए जिला चिकित्‍सालय के चिकित्‍सक एवं स्‍टाफ को वायरस से बचाव के तरीके बताए . रतलाम से सुशील खरे कि रिपोर्ट

(Visited 35 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT