आलीराजपुर के पास एक गांव में रहने वाले तीन साल के मासूम के सिर में घुसा तीर एमवाय में डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर बाहर निकाला। तीर लगने के बाद परिजन उसे स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां तीर निकालते समय लकड़ी का हत्था टूट गया. सिर की हड्डी में धंसा होने के कारण डॉक्टर्स उसे नहीं निकाल पाए, जिसके बाद गंभीर हालत में बच्चे को एमवायएच रैफर कर दिया गया . बच्चे को कोई नुकसान नहो इस बात का पुरा धयान रखते हुए .न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का ऑपरेशन किया. करीब डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद तीर को सुरक्षित तरीके से निकाला गया . बच्चा अब खतरे से बाहर है