मोदी कैबिनेट से राम मंदिर ट्रस्ट को मंजूरी मिल गई है. संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के गठन कर मंदिर को हरी झंडी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में सरकार ने यह फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में बताया कि 67.03 एकड़ जमीन ट्रस्ट को दी जाएगी. एसा बताया जारहा है कि पीएम मोदी ट्रस्ट के सदस्यों के नाम का भी ऐलान कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के 87 दिन बाद इसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है. इस ट्रस्ट में महंत नृत्य गोपाल दास को बड़ी जिम्मेदारी दिजा सकती है . बताया जा रहा है कि राम मंदिर ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़ा , रामलला विराजमान और निर्मोही अखाड़ा इन सबमें से एक एक सदस्य को शामिल किया जाएगा