सतना के नसीराबाद में करीब 12 सौ महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला . इस कैंडल मार्च अब तक का सबसे बड़ा कैंडल मार्च बताया जा रहा है. आपको बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में धरने पर बैठी एक महिला के बच्चे कि मौत हो गई थी . जिसकी याद में सतना के नजीराबाद में धरने पर बैठी महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी है. महिलाओं का कैंडल मार्च शहर की बजाए केवल नसीराबाद इलाके तक सीमित था. कैंडल मार्च में महिलाओं को उमड़ा सैलाब देखने लायक था. नजीराबाद इलाके में घूमने के बाद कैंडल मार्च नजीराबाद स्थित धरना स्थल शाहिन बाग पर समाप्त हुआ . उसके बाद बच्चे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई . महिलाओं ने बताया कि nrc-caa के विरोध में 18-19 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं. और उनहो ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक हम धरने पर यूं ही धरने पर बैठे रहेंगे. फिलहाल नजीराबाद के शहीन बाग में महिलाओं का धरना बदस्तूर जारी है .सतना से आदिल खान कि रिपोर्ट