PM Modi ने राहुल पर छोड़ा ट्यूबलाइट का तीर

आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए प्रस्ताव पर लोकसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी ट्यूबलाइट का तीर छोड़ा है. पीएम मोदी ने बगैर नाम लिए राहुल गांधी को ट्यूबलाइट बताया है. उन्होंने राहुल गांधी पर यह तंज राहुल गांधी के डंडे वाले बयान पर दिया है. उन्होंने राहुल गांधी नाम न लेते हुए कहा है कि मैंने कल एक कांग्रेसी नेता का घोषणापत्र सुना है, उन्होंने घोषणा की है की 6 महीने में मोदी को डंडे मारेंगे. लेकिन मैंने अब तय किया है कि अब 6 माह तक रोज सूर्य नमास्कार कररूंगा, ताकि मेरी पीठ को हर डंडे झेलने की सहन शक्ति मिले. में ऐसे कांग्रेसी का आभारी हूं, जिन्होंने पहले से घोषणा कर दी तो मुझे छह महीने कसरत बढ़ाने का वक्त मिलेंगा. पीएम मोदी के तंज के बाद राहुल गांधी ने भी टिप्पणी की जिसके जबाव में पीएम मोदी ने कहा की में पिछले 40 मिनट से बोल रहा हूं, लेकिन करंट पहुंचने में इतनी देर लगी. उन्होंने आगे कहा कि बहुत सी ट्यूबलाइट का ऐसा ही होता है.

बता दें कि राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली के हौज रानी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि नरेन्द्र मोदी जो भाषण दे रहा है. 6 महीने बाद वो घर से बाहर नहीं निकल पाएंगा. लोग उसे डंडा मारेंगे और समझा देंगे कि भारत के युवाओं को रोजगार दिए बगैर देश आगे नही बढ़ता है.

(Visited 19 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT