छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के सिवनी मार्ग स्थित शक्कर मिल पीछे बनी टेकड़ी वार्ड में कई वर्षो से सेकड़ो अतिक्रमणकारियों ने अवैध तरीके से बॉस टीन लगाकर कच्चा मकान खड़ा कर सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया था . इसी के चलते पुलिस ने स्थल पर जाकर अवैध अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की गई कच्चे मकान जेसीबी के माध्यम से तोड दिये गये .प्रशासन की कार्यवाही के दौरान आक्रोशित स्थानीय नागरिको ने रोकने के लिए हंगामा किया सिवनी मार्ग पर सड़को पर पत्थर डालकर आवागमन को बाधित करने का प्रयास किया गया. खबर लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर पहले आवागमन को चालु कराया इस दौरान कई लोगो के साथ टीआई सहित पुलिस प्रशासन की धक्कामुक्की हुई .वही लोगो का कहना था कि हमारे छोटे छोटे बच्चे है. जवान लड़किया है हम कहा लेकर जाएंगे हम ढाई साल से रह रहे है. छिन्दवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट