पहले कुदरत की मार ओर अब ठेकेदारो की मनमानी से परेशान अन्नदाता जाये तो जाए कहा . दरअसल मामला अलीराजपुर वर्ष 2017 में किसानों के लिए 22 सौ करोड़ की नर्मदा सिंचाई परीयोजना बनाई गई थी , जिसके तहद नर्मदा नदी के पानी को लिफ्टिंग कर पाइप लाइन के द्वारा गाव सिचाई के लिए पानी पहुचाना था जिससे क्षेत्र का किसान बेहतर खेती कर सके उन्नत हो लेकिन ये योजना आज किसानों की परेशानी बन गई
बाइट 7 नागरसिंग चौहान bjp पूर्व विधायक
किसानो का यह कहना है कि L&T कंपनी के ठेकेदार ने पाइप लाइन डालने के लिए किसानों को धमकाया व किसानों को मजबूर किया कि वह अपनी खड़ी फसल खुद काट दे नही तो फसल को मशीन से उखाड़ कर फेका जाएगा
बाइट राजू
वही अब अधिकारी भी इस मामले के सम्बंध में जांच करने की बात कहते नजर आ रहे है . अलीराजपुर दिलीप वाणी कि रिपोर्ट