भारत में अब 2000 का नोट अब जल्द ही बंद होने वाला है? सरकारी बैंकों ने एक नोटिस जारी करते हुए अपने कर्मचारियों से कहा है कि अब वह किसी भी ग्राहकों को 2000 का नोट न दें. साथ ही आदेश में यह भी कहा गया है की बैंक ATM मशीन में भी 2000 के नोटों न डाले ATM मशीन में केवल 500, 200 और 100 के नोट ही डाले.
एक रिपोर्ट के अनुसार बैंकों को ई-मेल के जरिए आदेश दिया गया है कि बैंक ग्राहकों से 2000 का नोट ले सकते है लेकिन 2000 का नोट ग्राहकों का ने दे. उनकी बजाय दूसरे नोट दें और ATM मशीन में भी 2 हजार के नोटों को न डाले, केवल 100, 500 और 200 के नोटों से ज्यादा लेन देन करें. साथ ही ई-मेल में यह भी कहा गया है कि जल्द ही इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किया जाएगा. वही नैशनल क्राइम रिकाॅर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार 2000 के नकली नोट सबसे ज्यादा पकड़ में आए है. कुल बरामद किए गए नकली नोटों में से 56 फीसदी नोट 2 हजार रूपये के नोट है.