छिंदवाड़ा शहर में लम्बे समय से हफ्ते में सातो दिन दुकाने खुली रहती है . इस दौरान हफ्ते में एक दिन दुकान बंद करने का नियम लागू है. परन्तु छिंदवाड़ा में लगातार सातो दिन दुकाने खुली रहती थी . इसी को लेकर एक बार गुमास्ता टीम फिर शहर में सक्रीय हुई है. इसी के चलते टीम ने गाँधी गंज क्षेत्र का निरिक्षण किया और टीम ने शिवशम्भु ट्रेडर्स, अपना बाजार सहित अन्य खुली दुकानों पर चालानी कार्यवाही की गई गाँधी गंज व्यापारिक क्षेत्र होने के चलते रविवार बंद रहता है . परन्तु कई व्यापारी दुकाने खोलकर रखते है .टीम की इस कार्रवाई से व्यपारियो पर हड़कंप मचा हुआ है . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट
1 – संदीप मिश्रा ( श्रम अधिकरी