शिवाजी की प्रतिमा पर देर रात चला प्रशासन का बुलडोजर 

छिंदवाड़ा जिले में युवाओ ने छत्रपति शिवजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई थी . जिसका आने वाले समय में उदघाटन किया जाना था . लेकिन देर रात जिला प्रशासन ने प्रतिमा को हटा दिया . जिसका क्षेत्र के लोगो ने जमकर विरोध किया . इसी के चलते बड़ी संख्या में युवाओ ने मिलकर छिंदवडा नागपुर नेशनल हाईवे को बंद कर चक्काजाम किया गया . सुचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल पंहुचा और मामले को शांत किया गया .

वही एसडीएम कार्यलय में सौसर के विधायक विजय चौरे सहित वरिष्ठ सदस्यों की बैठक ली गई और कहा की प्रतिमा को उसी स्थान पर पुन स्थापित की जाये इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे .

बाइट – 1 – विजय चौरे ( विधायक सौसर )

छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट

(Visited 51 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT