भोपाल का शाहजाहानी पार्क सुरखीयो में बना हुआ है . आप को बता दे क्यो कि यहा पीछले 2 महीनो से अतिथि विद्वान धरने पर बेटे हुए है .और ये अतिथि विद्वान माग कर रहे है कि इनको नियमीत किया जाए . वही उमरिया जिले में पदस्थ अतिथि विद्वान संजय कुमार ने आर्थिक तंगी के चलते किराए के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. संजय कुमार चंदिया कॉलेज में ही स्पोर्ट्स टीचर के रूप में पदस्थ थे. बताया कि मृतक संजय कुमार की पत्नी लालसा देवी के पास पति के शव को अपने गृह जिला बलिया तक ले जाने के लिए किराए के पैसे नहीं थे. इस मामले को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. शिवराज सिंह चौहान ने ट्विट कर ये आरोप लगया है .संजय कुमार की मौत का अगर कोई जिम्मेदार है तो वो है mp कि कोग्ररेस सरकार . शिवराज सिंह चौहान पिछले दिनो भोपाल का शाहजहानी पार्क भी पहुचे थे . और अतिथि विद्वानो का जायजा भी लिया गया