100 बिस्तर वाले इलाके के सबसे बड़े सिविल अस्पताल सेंधवा में बड़वानी जिलाधीश अमित तोमर औचक निरीक्षण किया ,विभिन्न अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ने सभी वार्डों में घूम घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया,एनआरसी में मौजूद बच्चो की कुशलता की जानकारी ली, वहां मौजूद स्टाफ से जानकारी मांगी और अस्पताल में उपचार मरीजों और उनके परिजनों से हाल-चाल जानने के बाद व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओर बीएमओ को निर्देशित किया कि सभी मरीजों को हर सम्भव स्वास्थ सुविधा मिलना चाहिए, सेंधवा अस्पताल के बारे में अधिकतर प्रचलित है कि यहां आने वाले मरीजों को ज्यादातर रेफर कर दिया जाता है इस पर कलेक्टर ने स्वास्थ अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आश्वासन देते हुए बताया कि हम ने निर्देशित किया है कि अत्यंत क्रिटिकल कंडीशन जिस मरीज की हो या जिसका इलाज यहां हो पाना संभव नहीं हो उसी को यहां से रेफर किया जाना चाहिए सामान्यतः यहां से रेफर करने की शिकायत नहीं मिलना चाहिए . सेंधवा से हेंमत गर्ग कि रिपोर्ट