14 फरवरी को पुरा दुनिया वैलंटाइन डे मनाता है और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आज वैलेंटाईन डे मनाया,. प्यार के इस त्योहार को पूर्व मुख्यमंत्री ने कुछ अलग तरह से मनाया. उन्होंने ट्वीट पर वेलेंटाईन डे स्पेशल मैसेज लिखा- आई love my इंडिया और हैप्पी वैलंटाइन डे. शिवराज सिंह के इस अंदाज को उनके फॉलोयर्स ने भी काफी पसंद किया औऱ ट्वीटर पर उन्हें अभी तक करीब 800 लाईकस और 80 रिट्वीट मिले है .कुछ यूजर्स ने बड़े ही मजकिया अदाज में रिट्वीट करते हुए लिखा कि मामी जी को भी विस करदो . और कुछ ने लिख कि शिवराज जी आप प्रेम की मूर्ति है और हम सब आप से बहुत प्रेम करते है . तो वहीं कुछ ने लिखा कि आप अपने शहीद भाइयों को भुल गए है क्या .