छिन्दवाड़ा शहर के जेल बगीचे में स्थित पानी की टंकी में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने शाम पानी की टंकी पर चढ़कर तमाशा किया खबर लगते ही निर्भया और पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और महिला को समझा बुझाकर नीचे उतारा गया जिसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए टीम ने अपने साथ जिला हॉस्पिटल ले गई वही क्षेत्रवासियो और आसपास के लोगो मै चर्चा का विषय रहा कि शायद इसी को लेकर महिला ने यह कदम उठाया कुछ लोगों का कहना है कि महिला दिमागी रूप से बीमार बताई जा रही है लेकिन महिला पानी की टंकी में कैसे चढ़ी यह सोचनीय विषय है . छिन्दवाड़ा से महेश चांडक कि रिपोर्ट