स्कूल में बच्चे इस उम्मीद से जाते हैं कि उन्हें वहां अच्छी शिक्षा और अच्छे बनने की तालीम दी जाएगी. लेकिन सरकारी स्कूलों में अंधेर गर्दी इस कदर हावी है . कि स्कूलों में बच्चों से जमकर मारपीट की जा रही है . रामनगर थाना क्षेत्र का यह पहला मामला नहीं है . जब एक शिक्षक ने बच्चे की पिटाई की हो. इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके है . जिस पर कोई कार्यवाही न होने से शिक्षकों के हौसले बुलंद है. एक सरकारी स्कूल स्कूल में दो स्कूली छात्रों की लड़ाई पर 2 शिक्षकों ने एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी जिससे छात्र के शरीर पर चोटों के गंभीर निशान पड़ गए और छात्र बेहोश हो गया जब छात्र को होश आया तो शिक्षकों ने छात्र को घर में बताने से मना कर दिया और उसे धमकी भरे शब्दों में टीसी काट देने की धमकी दे डाली स्कूल से घर पहुचे छात्र ने परिजनों को सारी बात बताई और परिजनों ने रामनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.