दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की जीत से जितना खुश कांग्रेसी नजर आ रहे हैं. उतने खुश तो खुद आम आदमी पार्टी के नेता भी नहीं हैं. ट्विटर से लेकर सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर कांग्रेसियों की खुशी छलक रही है. खुशी इस बात की है कि हम हारे तो कोई बात नहीं पर बीजेपी तो नहीं जीती. पर कांग्रेस को ये जानकर झटका लग सकता है कि खुद केजरीवाल कभी नहीं चाहते कि पीएम नरेंद्र मोदी हार जाएं. केजरीवाल के पूरे इलेक्शन कैंपेन पर नजर डालेंगे तो आप भी समझ जाएंगे कि केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ कुछ नहीं किया न कहा. न उन मुद्दों को छेड़ा जिसे पीएम मोदी जोर शोर से उठा रहे हैं. मसलन धारा 370, नागरिकता संशोधन कानून. इन सब मामलों से दूर रहे केजरीवाल. खबरें तो ये भी हैं कि केजरीवाल फिलहाल कुछ समय तक मोदी विरोधियों से भी दूरी बना कर रखेंगे. वैसे केजरीवाल ने ये बेहद शानदार दांव खेला क्योंकि वो इन मुद्दों में हाथ डालते तो शायद टुकड़े टुकड़े गैंग का हिस्सा कहलाते और उन्हें कुछ नुकसान होता. उनकी जीत में मुफ्त बिजली पानी मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ है तो मोदी की खिलाफत न करना तुरूप की चाल बना है. इसलिए कांग्रेसियों की ये खुशी कुछ समय तक ही टिकने वाली है.