प्रदेश के सीएम कमलनाथ 20 फरवरी को 2 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आ रहे है . जिसमे सांसद नकुलनाथ भी शामिल होंगे 20 फरवरी को शहर के पुलिस मैदान में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह – निकाह योजना के अंतर्गत जिले में 3 हजार जोड़ो का विवाह होगा. एसा भी माने जा रहा है अभी तक हुए सामूहिक विवाहो सबसे बड़ा विवाह होगा. इस विवाह में 106 दिव्यांगों का भी विवाह होगा . इस कार्यक्रम में 45 हजार लोगो के भोजन की व्यवस्था की जा रही है . साथ ही विवाह सम्मेलन में जोड़ो को उनके सामजिक रीति रिवाज व परम्परा के अनुसार विवाह कराये जाने की व्यवस्था की जा रही है . इस बार वर वधु को शासन की और से मिलने वाली 48 हजार की राशि के आलावा अलग अलग संगठनों और जिला प्रशसन के अन्य विभागो से घरेलु सामन दिया जा रहा है