#Ujjain
#Mahakal
#mp
#kamalnath
#Mahakal shivratri
देशभर में महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही धुम धाम से मनाया गया है. महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के महाकाल मंदिर के पट सुबह तड़के से ही खोल दिए गए थे . अब इन पट लगातार 44 घंटे बाद बंद किया गया . इस दौरान भगवान शिव को दूल्हे के रूप में सजाया गया था. और वही सवा क्विंटल फूलों का बांधा गया सेहरा .महाकालेश्वर में गर्भगृह में प्रवेश बंद रखा गया था . 22 फरवरी को सुबह सेहरा दर्शन हुआ इसी दिन दोपहर 12 बजे भस्म आरती होगी . साल में एक बार ही भस्म आरती दोपहर में होती है. महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ ती है . 28 साल बाद महाशिवरात्रि शश योग में मनाई जा रही थी. शनि और चंद्रमा की युति से शश योग का निर्माण हो रहा है इसी के साथ ही होगा शिवनवरात्री उत्सव का समापन.