सतना में तेज बारिश के साथ भीषण बर्फ़ बारी हुई

#Snowfall Again
#satana
#Mp
#kisan
#Animals

सतना जिले में आज फिर मौषम का मिजाज बदल गया .सुबह से बादलों की काली छाया के साथ लालिमा थी साम होते ही बादलों ने उग्र रूप धारण किया .तेज बारिश के साथ भीषण वर्फ़ बारी हुई . वेमौसम बरसात और ओले गिरने से किसानों की दलहनी फशल चौपट हो गई है .सबसे ज्यादा नुकसान चित्रकूट क्षेत्र में हुया जहां जमीन पर मोटी वर्फ़ की चादर बिछ गई .लोगो के कच्चे मकान में नुकसान हुया तो खुले में घूम रहे पशु पक्षी भी घायल हुए है . मौषम विभाग ने पहले ही बारिस और ओले की संभावना जताई थी. और अगले 24 घण्टे तक इसी तरह के मौसम की भावस्यबानी की है. ऐसे में किसानों की चिंताएं बढी है . बताया जा रहा है कि 25 से-50 ग्राम तक बजनी ओले गिरे है .तेज गर्जना के साथ बारिस का शिलशिला जारी है ऐसे में किसानों की चिंताएं और परेशानी, बढ़ चुकी है . दलहनी फसल चना,मसूर, को काफी नुकशान हुया है. सतना से आदिल खान कि रिपोर्ट

(Visited 61 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT