उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऐलान कर दिया है कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव उनकी ही पार्टी जीतेगी. ये बात लखनऊ के एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अखिलेश यादव ने कही है. उनकी इस बात के पीछे कोई ठोस वजह हो या न हो लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सक्सेस का फॉर्मूला जरूर है. अखिलेश यादव ने कहा है कि वो दिल्ली की तर्ज पर सिर्फ अपने काम के दम पर चुनाव जीतेंगे. बकौल अखिलेश दिल्ली की जनता ने काम के नाम पर वोट दिया है उत्तरप्रदेश की जनता भी वैसा ही करेगी. पर अखिलेश ये तो बताएं कि उत्तरप्रदेश में आपकी सरकार तो है नहीं फिर आप किस काम के दम पर वोट मांगेगें. नकल करते समय अकल नहीं लगाई तो लेने के देने भी पड़ सकते हैं.