अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पाकिस्तानी मीडिया की भी पूरी नजर है. अपने बयान में ट्रंप ने पाकिस्तान का जिक्र किया और इस्लामिक आतंकवाद का भी. ट्रंप के इस भाषण को पाकिस्तानी मीडिया ने अपने अंदाज में कोट किया है. पाकिस्तानी अखबार द डॉन की हैडिंग है कि अमेरिका पाकिस्तान के अच्छे संबंध, तनाव घटने की उम्मीद. इस खबर में लिखा गया है कि ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ अपने संबंध मधुर बताए हैं. और दक्षिण एशिया के देशो के बीच शांति स्थापित करने की बात भी कही है. इस अखबार में ट्रंप और मोदी पर एक संपादकीय भी छपा है जिसमें लिखा गया है कि दोनों नेता एक ही जैसे हैं. एक अन्य पाकिस्तानी अखबार द ट्रिब्यून ने हैडिंग दी है कि भारत पाकिस्तान के बीच तनाव घटने की उम्मीद. खास बात ये है कि इस अखबार ने भी पाक और अमेरिका के संबंध मधुर बताए हैं. जियो न्यूज ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कोट किया है कि ट्रंप ने भारी भीड़ के सामने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका के संबंध बहुत अच्छे हैं.Trump के भारत दौरे पर पड़ोसी मुल्क के अखबारों में क्या छप रहा है?