धार में सीएम कमलनाथ ने पूर्व की शिवराज सिंह चौहान की सरकार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला, दरअसल सीएम यहां डही में 11 करोड़ से अधिक की लागत की सिंचाई योजना का शिलान्यास करने आए थे, इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह से सवाल पूछे पूर्व cm कितनी धोषणा करते थे . 2 करोड़ रोजगार देने कि बात करते थे . लेकिन आज तक कुछ क्यो नही कर पाए
बाइट
आप को बता दे cm कमल नाथ धार के डही में सीचाई परियोजना का भिमि पुजन करने आये थे . इस परियोजना से जिसे के 77 गांव को फायदा होगा 1हजार 1सौ 27 करोड कि सागत से इस परियोजना का काम पुरा किया जाए गा