Tahir Husain के निलंबन पर ऐसे भड़के Amantullah khan फिर हो गए ट्रोल

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन लगातार संगीन आरोपों का शिकार हो रहे हैं. वो ये मान चुके हैं कि दंगों के दिन वो उस छत पर थे जिसके फोटो वीडियो वायरल हुए. आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की बेरहमी से हत्या उन्हीं के घर पर ही. उनके घर की छत से ही दंगाइयों ने ईंट पत्थर की बौछार की. ऐसे तमाम आरोप हैं ताहिर पर. जिसके बाद आप ने उन्हें निलंबित कर दिया है. ताहिर पर हत्या का केस भी दर्ज हो चुका है. सब कुछ साफ साफ दिखाई दे रहा है लेकिन आप विधायक अमानतुल्ला खां को ताहिर अब भी बेकसूर नजर आते हैं. ताहिर के बचाव में अमानतुल्ला ने ट्वीट किया है कि ताहिर बेकसूर हैं. बीजेपी अपने नेताओं को बचाने के लिए ताहिर को झूठे मामले में फंसा रही है. पर सवाल ये है कि जब सब कुछ इतना साफ नजर आ रहा है खुद ताहिर भी इन तस्वीरों को नहीं नकार रहे तो अमानतुल्ला बेवजह ताहिर को क्यों सपोर्ट कर रहे हैं. अमानतुल्ला के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर सवालों की झड़ी लग गई है. जिसमें लोग अमानतुल्ला को भला बुरा कह रहे हैं और ये भी लिख रहे हैं कि अब अमानतुल्ला की बारी है. क्योंकि भड़काऊ भाषण देने में अमानतुल्ला भी पीछे नहीं रहे हैं.

(Visited 116 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT