दुकानदारों को अब शो केस की ट्रे में रखी मिठाइयों पर लिखनी होगी मैन्युफैक्चरिंग व एक्सपायरी डेट

#sweet
#fssai
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब स्वीट शॉप्स में शो-केस के अंदर रखी मिठाईयों की ट्रे पर उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट और इस्तेमाल करने की तारीख लिखना अनिवार्य होगा. दुकानदारों के लिए मिठाई कब बनाई गई है और इसे कब तक खा सकते हैं यह बताना अनिर्वाय कर दिया गया है. नई व्यवस्था पूरे देश में 1 जून 2020 से लागू हो जाएगी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिठाई कारोबारियों की काउंसलिंग करेंगे और एफएसएसएआई की नई गाइडलाइन के बारे में उन्हें जानकारी देंगे. मिठाई कारोबारी डिब्बा बंद स्वीट आइटम्स पर मैनुफेक्चरिंग और बेस्ट बिफाेर डेट लिखते हैं. दुकानदार शो केस में रखी स्वीट ट्रे में मिठाई का रेट भी डिस्प्ले करते हैं. लेकिन मिठाई बनने की तारीख और उसे कब तक उपयोग में लाया जा सकता है. इस बारे में नहीं लिखते. अब नई व्यवस्था के तहत दुकानदारों काे शो केस में रखी मिठाई की ट्रे पर उसकी कीमत के साथ ही उसके बनाने और उपयोग करने की तारीख भी लिखनी होगी.

(Visited 42 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT