#kamal nath
#mp
#kishan
#karj mafi
आगर में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 686 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन और 179 करोड़ के कार्यों के लोकापर्ण समारोह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे .और वहा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की पहचान माफिया से नहीं अपितु किसानों की मेहनत एवं क्षमता से होगी
मुख्यमंत्री ने आगर-मालवा में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तृतीय चरण के 9448 किसानों को 134.96 करोड़ के कर्जमाफी के सम्मान पत्र वितरित किया . और वही कार्यक्रम के प्रारंभ में उन्होंने दिल्ली के दंगों में मृत हुए व्यक्तियों को श्रद्धांजलि भी दी . आगर मालवा रहमान कुरैशी कि रिपोर्ट