CM Kamalnath ने किया Narmada Goukumbh का समापन

नर्मदा गौ कुंभ के आखिरी दिन सीएम कमलनाथ ने इसमें शिरकत की. जबलपुर स्थित ग्वारीघाट का नर्मदाजी का ये किनारा देखने लायक था. जहां चार दिनों तक अजब गजब साधुओं का डेरा रहा. चार दिन चले इस समारोह में पहुंचे सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गौवंश को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसके लिए गौशालाओं का विकास किया जा रहा है.
इस मौके पर सीएम ने नई पीढ़ी को अध्यात्म का महत्व भी समझाया. और इस दिशा में किए जा रहे सरकार के काम भी बताए. सीएम ने कहा कि अध्यात्म ही नई पीढ़ी का सही मार्गदर्शन कर सकता है.
गौकुंभ के समापन समारोह में प्रख्यात सूफी गायक कैलाश खैर ने अपनी आवाज से समा बांध दिया. इस मौके पर कैबीनेट मंत्री तरूण भनोट और लखन घनघोरिया भी मौजूद रहे

(Visited 46 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT