मध्यप्रदेश में आखिर चल क्या रहा है. इस सवाल का जवाब न तो फिलहाल कमलनाथ दिग्विजय सिंह के पास है और न ही शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा के पास है. एक के बाद एक विधायकों का गायब होना. फिर वापस आना. कभी पार्टी बदलने का ऐलान करना कभी अपनी ही पार्टी में लौट आना. इन सबके बीच जिसका अब तक नहीं पता लगा है वो हैं कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल साहू. जो चार अन्य विधायकों के साथ गायब थे. लेकिन अब साहू के बेटे ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. इस बीच एक और विधायक होने की खबर है. ये हैं हटा से बीजेपी विधायक पीएल तंतुवाय. जिनका फोन लगना बंद हो चुका है. उनके पीए से संपर्क करना भी मुश्किल हो गया है. तंतुवाय की गाड़ी क्षेत्र में ही है लेकिन चालक को पता नहीं कि विधायक महोदय कहां है. बीजेपी विधायक के गायब होने के बाद पार्टी सकते में है.