कोरोनावायरस की वजह से मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाला आईफा अवॉर्ड टल गया है. फिलहाल नई डेट नहीं आई है. लेकिन जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा. IIFA की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी देते हुए लिखा गया है कि लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए आइफा के मैनेंजमेंट ने मध्य प्रदेश सरकार से इस बारे में बात करके फिलहाल अवॉर्ड फंक्शन टालने का फैसला किया है. ये अवॉर्ड फंक्शन मार्च में होने वाला था.